Shubman Gill: 'वो मजबूत वापसी करेगा...', शुभमन गिल को टी20 टीम में शामिल नहीं किए जाने पर हरभजन ने कही ये बात

Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और T20 वर्ल्ड कप टीम में शुभमन गिल को शामिल नहीं किया गया। इस फैसले का हरभजन सिंह ने सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि, गिल की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं है और टीम में जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
हरभजन सिंह ने कहा कि इससे गिल की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठता

Shubman Gill: न्यूजीलैंड और T20 वर्ल्ड कप टीम के खिलाफ होने वाले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई है। शुभमन गिल को बाहर किए जाने को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह उपकप्तान थे, फिर भी अगले साल फरवरी के बड़े टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। इस फैसले से चयन पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं इस पर अनुभवी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है। हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने का सपोर्ट किया है।

हरभजन सिंह ने कहा कि, इससे गिल की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठता। हरभजन ने यह भी बताया कि गिल अब भी टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जिससे साफ है कि टीम में जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

गिल मजबूत वापसी करेंगे

हरभजन सिंह ने लेजेंड्स 90 लीग के चौथे सीजन के लॉन्च इवेंट के दौरान कहा, "शुभमन गिल को टीम से बाहर किया जाना कोई नेगेटिव संदेश नहीं है। वह अपनी जगह को हल्के में नहीं ले रहा था। कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है और अभी के समय में उनके पास बहुत सारे ऐसे प्लेयर हैं जो उस जगह को भर सकते हैं और टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।" हरभजन ने कहा, "ये गिल के लिए सफर का अंत नहीं है। वह बेहतरीन तकनीक वाला शानदार खिलाड़ी है और मजबूत वापसी करेगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि गिल अभी भी भारत के टेस्ट कप्तान हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जब वह अजीत और सूर्या की बात सुन रहे थे, तो दोनों इस फॉर्मेट के लिए सबसे सही कॉम्बिनेशन तलाशने की बात कर रहे थे। उन्हीं हालात और टीम के संतुलन को ध्यान में रखते हुए चयन किया गया है। हरभजन ने दोहराया कि शुभमन गिल एक क्लास खिलाड़ी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है, और वह आगे चलकर जरूर मजबूत वापसी करेंगे।"


शुभमन गिल का प्रदर्शन

इस साल एशिया कप से पहले शुभमन गिल की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई और उन्हें तुरंत उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई। हालांकि, 15 मैचों में करीब 137 के स्ट्राइक रेट से वह सिर्फ 291 रन ही बना सके और एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। इसी वजह से वह टी20 टीम के टॉप ऑर्डर में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके।

क्या गौतम गंभीर की होगी छुट्टी? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम के हेड कोच के भविष्य पर दिया बड़ा अपडेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।