Get App

Jasprit Bumrah: पहले मैच में जसप्रीत बुमराह का कहर, चटकाए 5 विकेट, 17 साल बाद बनाया है रिकॉर्ड

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने इतनी शानदार गेंदबाजी की कि साउथ अफ्रीका की टीम, जो शुरू में 10 ओवर में बिना विकेट 57 रन बनाकर मजबूत दिख रही थी। अगले 45 ओवरों में पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 102 और रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत ने इस मुकाबले में कुल 5 विकेट चटकाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 7:24 PM
Jasprit Bumrah: पहले मैच में जसप्रीत बुमराह का कहर, चटकाए 5 विकेट, 17 साल बाद बनाया है रिकॉर्ड
बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम स्टंप तक 1 विकेट खोकर 37 रन बना ली है

Jasprit Bumrah: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला गया। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 55 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम स्टंप तक 1 विकेट खोकर 37 रन बना लिए है।

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह की कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले दिन अपने 14 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और पांच विकेट चटकाए। ये उनके करियर का 96 पारियों में 16वां पाँच विकेट वाला शानदार प्रदर्शन रहा।

इससे पहले किसने लिया था विकेट

इस बेहतरीन स्पेल ने बुमराह को 17 साल बाद भारत में टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है। भारत में लाल गेंद से खेले गए किसी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले पिछले तेज गेंदबाज डेल स्टेन थे। उन्होंने 3 अप्रैल 2008 को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ सिर्फ आठ ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। बाद में 22 नवंबर 2019 को इशांत शर्मा ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिए, लेकिन वह मैच गुलाबी गेंद से खेला गया था, इसलिए लाल गेंद वाले रिकॉर्ड में शामिल नहीं होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें