IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच का पहला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहा है। वहीं इस मैच शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वहीं टॉस हारने के बाद गिल ने कहा कि उन्हें लगता है वह शायद सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ही टॉस जीत पाएंगे। बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम 5 वीकेट खोकर 136 रन बना ली है। इस मुकाबले में अबतक जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए है। साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही है।
