Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला गया, इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट मैच महज तीन दिन में खत्म हो गया। दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 93 रनों पर ही सिमट गई। वहीं इस हार को बाद भारतीय टीम और कोच की काफी आलोचना हो रही है।
