Get App

IND vs PAK Final: 'क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर कामयाब', पाकिस्तान पर जीत के बाद PM मोदी ने कही ये बात

IND vs PAK Highlights: टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का नौवां खिताब जीता। इस जीत में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और तिलक वर्मा की अर्धशतक पारी अहम रही। मैच के बाद पीएम मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 1:24 AM
IND vs PAK Final: 'क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर कामयाब',  पाकिस्तान पर जीत के बाद PM मोदी ने कही ये बात
IND vs PAK Final Highlights: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का 9वां खिताब जीता है

Asia Cup 2025 Final : टीम इंडिया ने एशिया कप का नौवां खिताब जीत लिया है। दुबई में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मैच मात दी। फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और फिर तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी ने पाकिस्तान को एक बार फिर हार का तोहफा दिया। वहीं इस जीत के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया को खास अंदाज में बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर... नतीजा वही, भारत जीत गया। बता दें कि एशिया कप के फाइनल में तिलक वर्मा की पारी पाकिस्तान पर भारी पड़ गई। तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में एक मैच विनिंग पारी खेली और टीम को यादगार जीत दिलाई।

तिलक वर्मा की यादगार पारी

बता दें कि पाकिस्तानी ने फाइनल मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 147 रनों टारगेट रखा था। लेकिन रन चेज के दौरान टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। भारत ने 20 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा 5, सूर्यकुमार यादव 1, शुभमन गिल 12 बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा की एंट्री हुई और उन्होंने जीत दिलाकर ही दम लिया। तिलक वर्मा ने शानदार 69 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह 4 रन पर नाबाद रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें