India Vs England 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन काफी ड्रामा देखने को मिला। एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा तो दूसरा तरफ जडेजा और पंत की पारियों ने टीम इंडिया को इंग्लैंड को बराबर लाकर खड़ा कर दिया। वहीं मैच के अंतिम पांच मिनट में दोनों टीमों के बीच काफी गहमागहमी वाला महौल देखा गया। कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
गिल और बेन डकेट के बीच तीखी बहस
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के आखिरी सत्र में शुभमन गिल का गुस्सा खुलकर सामने आ गया। जब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन डकेट और जैक क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करते दिखे, तो गिल ने डकेट को सीधे शब्दों में कहा – "थोड़ी हिम्मत दिखाओ।" दरअसल, भारतीय टीम को लगा कि इंग्लैंड के ओपनर आखिरी ओवर से बचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे गिल और बाकी खिलाड़ी नाराज़ हो गए।
इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले दिन का खेल खत्म होने में सिर्फ पांच मिनट बचे थे, और भारत चाहता था कि बुमराह अपना ओवर कट-ऑफ टाइम (भारतीय समयानुसार रात 11 बजे) से पहले पूरा कर लें ताकि एक और ओवर फेंका जा सके। इस बात को समझते हुए इंग्लिश बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने जानबूझकर देरी की। वे कई बार बहुत धीरे खेले और बुमराह के रन-अप शुरू करने से पहले ही क्रीज से हट जाते थे, जिससे समय और ज़्यादा बीतता गया।
इस बात से नाराज थी भारतीय टीम
पांचवीं गेंद से पहले जब डकेट और क्रॉली बीच पिच पर आकर आपस में बात करने लगे, तो शुभमन गिल खुद उनके पास पहुंचे और नाराज़गी जताई। उनके तेवर सख्त थे। इसके बाद स्लिप में खड़े फील्डर और स्टंप के पास मौजूद मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी भी इसमें कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शामिल हो गए। मैदान पर माहौल थोड़ा गर्म हो गया था। पांचवीं गेंद के बाद मैदान का माहौल और गर्म हो गया। बुमराह की तेज़ गेंद जैक क्रॉली की उंगलियों पर लगी, जिसके बाद वह दर्द दिखाते हुए पीछे हट गए। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को लगा कि वह ज़्यादा दिखावा कर रहे हैं। इसी बात पर शुभमन गिल उनकी ओर बढ़े और तंज भरे अंदाज में ताली बजाकर प्रतिक्रिया दी। तभी बेन डकेट बीच में आए और थोड़ी कहासुनी के दौरान उन्होंने उंगली भी उठाई, जिससे तनाव और बढ़ गया।
दोनों टीम का बराबर स्कोर
आखिर में दिन का खेल इंग्लैंड के 2 रन बिना किसी नुकसान के स्कोर पर खत्म हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के बीच बहस मैच खत्म होने के बाद भी चलती रही। नियमों के मुताबिक क्रॉली को खेलने में जितना समय चाहिए, वह ले सकते थे और ऐसा करना क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया की पहली पारी 387 के स्कोर पर सिमट गई है।बढ़त लेने से भारतीय टीम चूक गई है। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 का स्कोर बनाया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।