Get App

IND vs PAK Preview: भारत-पाकिस्तान के मैच में मौसम डालेगी खलल? प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक...जानें यहां

IND vs PAK, Asia Cup Super 4 Preview: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच ने मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। टॉस के समय दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा न तो हाथ मिलाते नजर आए और न ही टीम शीट का आदान-प्रदान किया। मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई दोस्ताना माहौल नहीं दिखा

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 1:41 PM
IND vs PAK Preview: भारत-पाकिस्तान के मैच में मौसम डालेगी खलल? प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक...जानें यहां
IND vs PAK, Asia Cup Super 4 Preview: एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर आमने सामने होंगे।

IND vs PAK, Asia Cup Super 4 Preview:  एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर आमने सामने होंगे। सुपर-4 में दोनों देशों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह फिर से रोमांच से भरा मौका होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी

पिछले हफ्ते दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। यह जीत भारत के लिए आसान रही और उसने पड़ोसी मुल्क को अपनी ताकत दिखाई थी वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान को भले ही भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में टीम ने ग्रुप स्टेज के बाकी मैचों में बेहतर खेल दिखाया और जीत हासिल की। इसी दम पर पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत एक बार फिर पाकिस्तान को मात देगा या फिर पाकिस्तान पिछली हार का बदला लेकर टूर्नामेंट को और रोमांचक बना देगायह मुकाबला दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है

भारतीय टीम ने नहीं मिलाया था हाथ

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच ने मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी खूब सुर्खियां बटोरींटॉस के समय दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा  तो हाथ मिलाते नजर आए औरही टीम शीट का आदान-प्रदान कियामैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई दोस्ताना माहौल नहीं दिखाभारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर लिएइसी मुद्दे पर पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की, लेकिन उसकी एक ना चलीअब जबकि अगले मुकाबले में फाइनल की टिकट दांव पर है, हालात और भी दिलचस्प हो गए हैंदोनों टीमों पर दबाव भी होगा और नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि कौन सी टीम इस बड़े मौके पर बेहतर प्रदर्शन करती है

ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें