Get App

IPL की ट्रॉफी के साथ-साथ इस खिताब को भी अपने नाम करना चाहेंगे विराट और श्रेयस, यहां भी है तगड़ी लड़ाई

आईपीएल 2025 से गुजरात टाइटंस का सफर भले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी टीम के युवा ओपनर साई सुदर्शन के सिर पर है। सुदर्शन ने 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं। उनका औसत 54 से भी अधिक का है। साई सुदर्शन ने इस साल एक शतक और छह अर्धशतक जमाए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 8:42 PM
IPL की ट्रॉफी के साथ-साथ इस खिताब को भी अपने नाम करना चाहेंगे विराट और श्रेयस, यहां भी है तगड़ी लड़ाई
आईपीएल विनर के साथ ऑरेंज कैप के विनर का भी फैसला होगा।

IPL 2025 Orange Cap: आईपीएल 2025 का विनर  मिलने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। आईपीएल का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। खास बात ये है कि बेंगलुरु और पंजाब ने अभी तक एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, इसलिए जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए ये पहला खिताब होगा। वहीं आईपीएल विनर के साथ ऑरेंज कैप के विनर का भी फैसला होगा। आइए जानते हैं इस रेस में कौन-कौन बल्लेबाज हैं।

साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 से गुजरात टाइटंस का सफर भले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी टीम के युवा ओपनर साई सुदर्शन के सिर पर है। सुदर्शन ने 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं। उनका औसत 54 से भी अधिक का है। साई सुदर्शन ने इस साल एक शतक और छह अर्धशतक जमाए हैं। अब ऐसा लग रहा है कि साई सुदर्शन को अपनी ऑरेंज कैप शायद अब किसी को नहीं देनी पड़ेगी। उन्होंने इस सीज़न में 759 रन बनाकर सबको पीछे छोड़ दिया है।

सूर्यकुमार यादव 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें