IPL 2025 Orange Cap: आईपीएल 2025 का विनर मिलने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। आईपीएल का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। खास बात ये है कि बेंगलुरु और पंजाब ने अभी तक एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, इसलिए जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए ये पहला खिताब होगा। वहीं आईपीएल विनर के साथ ऑरेंज कैप के विनर का भी फैसला होगा। आइए जानते हैं इस रेस में कौन-कौन बल्लेबाज हैं।