Get App

IPL 2025: आईपीएल में काले खेल पर ब्रेक, सरकार ने 357 ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स को किया बैन

IPL 2025: आईपीएल के आगाज के साथ ही केंद्र सरकार ने अवैध ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर कड़ा एक्शन लिया है। अब तक 357 वेबसाइट्स ब्लॉक की जा चुकी हैं, जबकि 700 से अधिक संस्थाओं की जांच जारी है। 2,000 बैंक खाते फ्रीज कर 4 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 9:49 AM
IPL 2025: आईपीएल में काले खेल पर ब्रेक, सरकार ने 357 ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स को किया बैन
IPL 2025: सरकार ने 357 अवैध गेमिंग वेबसाइट्स को ब्लॉक किया

आईपीएल का खुमार चढ़ते ही ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का बाजार भी गर्म हो गया, लेकिन सरकार ने अवैध मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर जोरदार प्रहार कर दिया है। पहले ही दिन 357 गैर-कानूनी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया गया, जबकि 700 से अधिक प्लेटफॉर्म्स की जांच जारी है। सरकार ने यह कार्रवाई उन ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर की है, जो जीएसटी चोरी और टैक्स नियमों का उल्लंघन कर रही थीं। इन अवैध साइट्स के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी हो रही थी, जिससे न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था, बल्कि लोगों की मेहनत की कमाई भी खतरे में थी।

जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने सख्त कदम उठाते हुए इन प्लेटफॉर्म्स के बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं। सरकार की इस कार्रवाई से ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है और सेलेब्रिटीज को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

2,000 बैंक खाते सील, 122 करोड़ रुपये जब्त

जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने NPCI और I4C के सहयोग से एक बड़े अभियान के तहत 2,000 बैंक खातों को ब्लॉक किया और 4 करोड़ रुपये जब्त किए। इसके अलावा, 392 खातों को डेबिट फ्रीज कर 122.05 करोड़ रुपये की राशि पर रोक लगाई गई है। वहीं, विदेशों से भारत में संचालित हो रहे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें