Get App

IPL 2025 शुरू होने से पहले बदल गया इस मैच का वेन्यू, अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा मुकाबला

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी वहीं इसका फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले 6 अप्रैल को केकेआर और एलएसजी के बीच होने वाले मैच में बड़ा बदलाव हुआ है। अब ये मैच कोलकाता में नहीं होगा। इसका वेन्यू बदल दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 10:22 PM
IPL 2025 शुरू होने से पहले बदल गया इस मैच का वेन्यू, अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा मुकाबला
KKR Vs LSG : केकेआर और एलएसजी के मैच को लेकर आईपीएल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है

KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का मैच 6 अप्रैल को कोलकाता में खेला जाना था। अब इसके वेन्यू में बदलाव किया गया है। अह यह मुतकाबला कोलकाता की जगह गुवाहाटी खेला जाएगा। कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के जुलूसों की वजह से इस मैच में सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया।

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि, ऐसा कहा जा रहा है कि केकेआर और एलएसजी के बीच होने वाले मैच को गुवाहाटी शिफ्ट किया जाएगा। आईपीएल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

स्नेहाशीष गांगुली ने क्या कहा

स्नेहाशीष गांगुली ने पीटीआई को बताया, "हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच को रीशेड्यूल करने के लिए कहा गया था, लेकिन शहर में इस मैच को बाद में कराने की कोई संभावना नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा रहा है।" भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि त्योहार मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक समारोह किए जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें