Get App

KKR और RCB की टक्कर से होगा IPL 2025 का आगाज, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और जीत के आसार

IPL 2025 KKR Vs RCB: केकेआर या आरसीबी में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी। ईडन गार्डन्स ने अब तक 93 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 55 मौकों पर जीत हासिल की है

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 11:02 AM
KKR और RCB की टक्कर से होगा IPL 2025 का आगाज, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और जीत के आसार
KKR और RCB की टक्कर से होगा IPL 2025 का आगाज, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और जीत के आसार

IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमयर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु के बीच में होगा। IPL 2025 का ये पहला मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं KKR या RCB में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

सबसे पहले जान लेते हैं कि KKR और RCB के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 बार RCB विनर रही है, जबकि 20 मैच में KKR की जीत हुई है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो बेंगलुरु का हाईएस्ट स्कोर 221 और कोलकाता का 222 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो RCB का 49 और KKR का 84 रहा है।

कैसी होगी प्लेइंग 11?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें