Get App

IPL 2025: विराट के आउट होने पर एक्टर अरशद वारसी क्यों होने लगे ट्रोल, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

IPL 2025: विराट कोहली के फैंस का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने अरशद वारसी को जमकर ट्रोल किया। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि इसके पीछे की असली वजह कुछ और ही थी। गलती से क्रिकेटर अरशद खान की जगह बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ट्रोल हो गए, जिसे जानकर आप भी हंस पड़ेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 2:02 PM
IPL 2025: विराट के आउट होने पर एक्टर अरशद वारसी क्यों होने लगे ट्रोल, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
IPL 2025: विराट के कुछ फैंस ने अरशद वारसी पर अजीबोगरीब कमेंट्स किए

विराट कोहली क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उनकी क्लासिक बल्लेबाजी और रन चेज करने की काबिलियत उन्हें सबसे खास बनाती है। भारत ही नहीं, पाकिस्तान और दुनिया के हर कोने में उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। लेकिन कभी-कभी ये फैनबॉयिज्म इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोग बिना सोचे-समझे किसी को भी ट्रोल करने लगते हैं। आईपीएल 2025 के एक मैच में, जब गुजरात टाइटंस के गेंदबाज अरशद खान ने विराट कोहली को सिर्फ 7 रन पर आउट कर दिया, तो फैंस का गुस्सा फूट पड़ा।

लेकिन मजे की बात यह रही कि उन्होंने क्रिकेटर अरशद खान की बजाय गलती से बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर अजीबोगरीब कमेंट्स की बौछार हो गई। ये घटना दिखाती है कि कभी-कभी अंधभक्ति इंसान को हंसी का पात्र भी बना सकती है।

क्रिकेटर की जगह एक्टर पर भड़के फैंस

हुआ यूं कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अरशद खान ने आईपीएल 2025 के एक मैच में विराट कोहली को महज 7 रन पर आउट कर दिया। बस फिर क्या था, कोहली के फैंस गुस्से से आगबबूला हो गए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालने लगे। लेकिन गलती ये हुई कि उन्होंने गेंदबाज अरशद खान को नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर अरशद वारसी की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में विराट के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। किसी ने लिखा, "कोहली को आउट क्यों किया?" तो किसी ने गुस्से में लिखा, "सर्किट भाई, आपने विराट को कैसे आउट कर दिया?" देखते ही देखते अरशद वारसी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें