IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। दुबई के अबू धाबी में होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लंभी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस बार के मिनी ऑक्शन 1355 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस लिस्ट में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इस बार IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास इस समय कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 जगहें विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 नवंबर को रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद ये लिस्ट सभी टीमों के साथ शेयर की गई।
