Get App

IPL 2026: ऑक्शन में इन 12 खिलाड़ियों पर पानी की तरह बरसेगा पैसा, एक करोड़ है बेस प्राइज

IPL 2026 mini Auction : IPL 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले सिर्फ 12 खिलाड़ी ही चयनित हो पाए हैं। आमतौर पर इसी बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर ऑक्शन के दौरान सबसे ज़्यादा बोली लगती है। ऐसे खिलाड़ियों को अक्सर 3 से 5 करोड़ रुपये तक में खरीद लिया जाता है, क्योंकि फ्रैंचाइज़ियां टॉप लेवल से नीचे के भरोसेमंद खिलाड़ियों में बेहतर वैल्यू तलाशती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 5:14 PM
IPL 2026: ऑक्शन में इन 12 खिलाड़ियों पर पानी की तरह बरसेगा पैसा, एक करोड़ है बेस प्राइज
मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस बार 350 खिलाड़ी बोली के लिए उतरेंगे। 16 दिसंबर को इसका आयोजन अबू धाबी में किया जाना है। वहीं IPL 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले सिर्फ 12 खिलाड़ी ही शामिल हो पाए हैं। आमतौर पर इसी बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर ऑक्शन के दौरान सबसे ज़्यादा बोली लगती है। ऐसे खिलाड़ियों को अक्सर 3 से 5 करोड़ रुपये तक में खरीद लिया जाता है, क्योंकि फ्रैंचाइज़ियां टॉप लेवल से नीचे के भरोसेमंद खिलाड़ियों में बेहतर वैल्यू तलाशती हैं।

लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय 

इन 12 खिलाड़ियों में दो भारतीय भी शामिल हैं — तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और लेग स्पिनर राहुल चाहर। दोनों का IPL 2025 सीज़न अच्छा नहीं रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए आकाश दीप चोट से वापसी के बाद लय हासिल नहीं कर सके, जबकि राहुल चाहर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बिल्कुल प्रभावी साबित नहीं हुए।

इन क्रिकेटर्स पर भी रहेगी सबकी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें