इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस बार 350 खिलाड़ी बोली के लिए उतरेंगे। 16 दिसंबर को इसका आयोजन अबू धाबी में किया जाना है। वहीं IPL 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले सिर्फ 12 खिलाड़ी ही शामिल हो पाए हैं। आमतौर पर इसी बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर ऑक्शन के दौरान सबसे ज़्यादा बोली लगती है। ऐसे खिलाड़ियों को अक्सर 3 से 5 करोड़ रुपये तक में खरीद लिया जाता है, क्योंकि फ्रैंचाइज़ियां टॉप लेवल से नीचे के भरोसेमंद खिलाड़ियों में बेहतर वैल्यू तलाशती हैं।
