Credit Cards

IPL 2025: तीन टीमों का सफर खत्म...प्लेऑफ के लिए इन 7 टीमों के बीच लड़ाई, टॉप-4 में पहुंचने का जानें पूरा गणित

IPL 2025 Playoffs Scenarios: IPL 2025 अब अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब 7 टीमों के बीच आईपीएल के प्लेऑफ की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। अब प्लेऑफ के लिए जंग सात टीमों के बीच है

अपडेटेड May 06, 2025 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
अब सात टीमों के बीच प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर लड़ाई है

IPL 2025: पिछले डेढ़ महीने से जारी आईपीएल 2025 का सफर अब अपने फाइनल की तरफ बढ़ गया है। टूर्नामेंट अब कुछ ही मुकाबले बचे हैं। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर हो गई हैं। वहीं अब सात टीमों के बीच प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर लड़ाई है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।

फिलहाल RCB, PBKS, MI और GT टॉप चार में हैं और इनके बीच सिर्फ दो अंकों का फर्क है। आइए जानते हैं कौन सी टीम कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक खेले 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक जुटा लिए हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है और प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। आरसीबी के बचे हुए तीन मैच एलएसजी, एसआरएच और केकेआर के खिलाफ हैं। अगर आरसीबी इनमें से दो मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। एक जीत से भी मौका बन सकता है, लेकिन फिर बाकी नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर तीनों मैच जीतते हैं तो टीम टॉप-2 में आ सकती है।

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स ने अबतक आईपीएल में खेले 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ कुल 15 अंक मिले हैं। पंजाब के बाकी के मैच डीसी, एमआई और आरआर के खिलाफ मैच हैं। अगर वे इन तीन में से दो मैच जीतते हैं तो उनकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। एक जीत से भी उम्मीद बनी रह सकती है, लेकिन तब दूसरे मैचों के नतीजे उनके हक में होने चाहिए। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस ने 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के साथ 14 अंक हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने धीमी शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की है। मुंबई के बचे हुए मुकाबले जीटी, पीबीकेएस और डीसी के साथ हैं। मुंबई का नेट रन रेट (NRR) सबसे अच्छा है, जो उनकी स्थिति को मजबूत बनाता है। अगर ये टीम अपने अगले तीन मैचों में से एक भी मैच जीत लेती है तो प्रतियोगिता में बनी रहेगी। दो जीत से स्थिति और मजबूत होगी और तीन जीत मिलने पर प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा।

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस ने 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ 14 अंक मिले हैं। गुजरात टाइटंस के आने वाले मुकाबले MI, DC, LSG और CSK के साथ हैं। गुजरात का नेट रन रेट (NRR) काफी अच्छा है। अगर वे अपने अगले चार मैचों में से सभी जीतते हैं, तो वे शीर्ष दो स्थान पर पहुंच सकते हैं, जबकि तीन जीत से वे क्वालीफाई कर जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 13 अंक हासिल किए हैं। अब उन्हें MI, GT और PBKS से मुकाबला करना है। अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन अब दिल्ली संघर्ष करती नजर आ रही है। अगर दिल्ली अपने तीनों मैच जीतते हैं, तो उनकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो सकती है और वे टॉप 2 में भी जगह बना सकते हैं। एक या दो मैच जीतने पर उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

केकेआर ने 11 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ 11 अंक हैं। पिछले साल की चैंपियन टीम केकेआर के पास अभी तीन मैच बाकी हैं। अब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है। यदि वे तीनों मैच जीतते हैं, तो उनके पास 17 अंक होंगे, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी अच्छे माने जाएंगे। लेकिन सिर्फ अपने मैच जीतने से काम नहीं चलेगा, उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों का भी इंतजार करना होगा। यानी इस बार वे सिर्फ अपने दम पर क्वालीफाई नहीं कर सकते।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक हासिल किए हैं। उन्हें अब तीन मैचों में जीतने की आवश्यकता है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। अगर वे अपने सभी तीन मुकाबले जीतते हैं, तो वे 16 अंक तक पहुंच सकते हैं। एक और हार उनके प्लेऑफ की उम्मीदों को समाप्त कर देगी। उनके अगले मुकाबले आरसीबी, जीटी और एसआरएच से हैं।

MI vs GT Pitch Report: प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी मुंबई और गुजरात, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।