LSG vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार के सिलसिले को चेन्नई सुपर किंग्स ने आज लखनऊ में तोड़ दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड में ही हरा दिया। इस मुकाबले में सीएसके ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।बता दें कि चेन्नई की सीजन में सात मैचों में बस दूसरी जीत है। बता दें कि पंत की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य था। इस टारगेट को धोनी और शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे ने 43 रनों की दमदार पारी खेली।