CSK vs RCB: IPL-2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन ये फैसला इनके पक्ष में नहीं गया। इस मुकाबले को आरसीबी ने अपने नाम किया है। आरसीबी ने चेन्नई को उसके घर में 50 रनों से मात दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है। वहीं चेन्नई की इस सीजन में पहली हार है। आरसीबी की ओर से कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 रन बनाए तो वहीं टिम डेविड 22 रनों की धुंआधार पारी खेली। इन पारियों के बदौलत ही आरसीबी ने 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।