Get App

CSK vs RCB Highlights: पाटीदार और टिम की तूफानी पारी, जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी, आरसीबी ने चेन्नई के घर में दी मात

CSK vs RCB Highlights: आईपीएल का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के आरसीबी ने चेन्नई को 50 रनों से मात दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है, वहीं चेन्नई की इस सीजन में पहली हार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2025 पर 12:03 AM
CSK vs RCB Highlights: पाटीदार और टिम की तूफानी पारी, जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी, आरसीबी ने चेन्नई के घर में दी मात
IPL-2025 के 8वें मैच आरसीबी ने चेन्नई को उसके घर में 50 रनों से मात दी

CSK vs RCB: IPL-2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन ये फैसला इनके पक्ष में नहीं गया। इस मुकाबले को आरसीबी ने अपने नाम किया है। आरसीबी ने चेन्नई को उसके घर में 50 रनों से मात दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है। वहीं चेन्नई की इस सीजन में पहली हार है। आरसीबी की ओर से कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 रन बनाए तो वहीं टिम डेविड 22 रनों की धुंआधार पारी खेली। इन पारियों के बदौलत ही आरसीबी ने 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

197 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 30 रन बनाए हैं। पहले पांच ओवर के अंदर ही दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड पवेलियन लौट गए।

चेन्नई में आया आरसीबी का तूफान

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने मिलकर पहले 5 ओवर में 45 रन जोड़े। धोनी ने अपनी चीते सी तेज रफ्तार के दम पर सॉल्ट को स्टंप आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आरसीबी को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगी। टॉस हार कर बैटिंग कर रही बेंगलुरु ने पावरप्ले में 56 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें