CSK vs SRH Highlights: आईपीएल में आज दो ऐसी टीमों का मुकाबला हुआ, जिनकी हालत इस सीजन में काफी खराब है और लगातार हार मिल रही है। IPL 2025 के 43वां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंज चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई की बैटिंग काफी खराब रही। चेन्नई की पूरी टीम महज 154 रनों पर ही सिमट गई। वहीं हैदराबाद ने इस टारगेट को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। कामिंडू मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने हैदराबाद को जीत दिलाई। इस मैच को हैदराबाद ने पांच विकेट से अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद ने इस सीजन में 9 में से तीन मुकाबलों में जीत और 6 में हार मिली है। वहीं चेन्नई इस हार के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। चेन्नई को इस सीजन में 9 में से सात मुकाबलों में हार और 2 में जीत मिली है।
155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। हैदराबाद का पहला विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर गिरा। अभिषेक शर्मा को खलील अहमद ने आउट किया। अभिषेक शर्मा डक पर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ट्रैविस हेड और ईशान किशन ने संभाला। हालांकि ये जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। हैदराबाद को दूसरा विकेट छठे ओवर की तीसरी बॉल पर गिरा। ट्रैविस हेड को अंशुल कंबोज ने बोल्ड कर दिया। हेड 16 बॉल पर 19 रन बनाए। पावर प्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 बनाए।
वहीं 9वें ओवर में हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में दीपक हुडा को आसान से कैच दे बैंठे। हेनरिक क्लासेन 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका ईशान किशन के रुप में लगा। ईशान किशन 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें नूर अहमद ने सैम करन के हाथों कैच कराया। चौथे विकेट के बाद ऐसा लगा कि ये मुकाबले में चेन्नई कुछ कमाल कर सकती है, पर किमांदु मेंडिस की पारी ने चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कामिंडू मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने मैच को खत्म करके ही पवेलियन लौटे। कामिंडू मेंडिस ने 32 रनों की पारी खेली।
वहीं इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत खराब रही। मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद सैम करन भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम को तीसरा झटका आयुष म्हात्रे के रूप में लगा, जिन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए। पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 50 रन था।
इसके बाद भी चेन्नई की पारी नहीं संभली। रवींद्र जडेजा, जो अच्छी लय में नजर आ रहे थे, 10वें ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। फिर डेवाल्ड ब्रेविस ने तेजी से 42 रन बनाए, लेकिन 13वें ओवर में वो भी आउट हो गए। जल्द ही शिवम दुबे भी 12 रन बनाकर चलते बने। टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 17वें ओवर में कप्तान एम.एस. धोनी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवरों में निचले क्रम के बल्लेबाज़ भी कुछ खास नहीं कर सके। नूर अहमद और दीपक हुडा जल्दी आउट हो गए। दीपक हुडा 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए, और इसी के साथ चेन्नई की पूरी टीम 154 रन पर ऑल आउट हो गई। चेन्नई ने 19.5 ओवर में 154 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया।