Get App

LSG vs GT Pitch Report: अपने होम ग्राउंड पर गुजरात को पानी पिला देगी लखनऊ? देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक

LSG vs GT Pitch Report: IPL के इस सीजन में LSG ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 3 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। जबकि GT ने अब तक 4 मैच खेले और 3 में उसे जीत मिली, जबकि 1 में हार हुई। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 9:47 AM
LSG vs GT Pitch Report: अपने होम ग्राउंड पर गुजरात को पानी पिला देगी लखनऊ? देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक
IPL 2025 LSG vs GT: अपने होम ग्राउंड पर गुजरात को पानी पिला देगी लखनऊ?

IPL 2025 LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में लगातार हर मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 26वीं मैच 12 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3.30 बजे लखनऊ सपुर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में LSG ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 3 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। जबकि GT ने अब तक 4 मैच खेले और 3 में उसे जीत मिली, जबकि 1 में हार हुई। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं गुजरात और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

IPL 2025 LSG vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए, तो इसमें गुजरात की टीम आगे नजर आती है। GT और LSG के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें गुजरात ने 4 और लखनऊ ने सिर्फ 1 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो गुजरात का हाईएस्ट स्कोर 227 और लखनऊ का 171 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में गुजरात का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर 130 रन रहा, तो LSG का महज 82 रन रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें