Remote Control Igniter: दिवाली पर अक्सर आप पटाखे जलाने के दौरान हादसों की खबरें सुनते होंगे। कभी-कभी तो ऐसा होता है की ज्यादा पास जाकर पटाखे जलाने से और लापरवाही बरतने से हाथ और चेहरा जल जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, क्योंकि मार्केट में ऐसा गैजेट आ गया है, जो आपको जलने से बचाएगा ताकि आप अच्छे से त्योहार के मजे ले सकें। तो चलिए हम आपको बताते है कि इस गैजेट का नाम क्या है और इसका यूज कर सकते हैं।