Get App

Remote Control Igniter: दिवाली पर बिना डर के इस गैजेट से जलाएं पटाखे, नहीं होगा कोई नुकसान, कीमत सिर्फ ₹2693

Remote Control Igniter: दिवाली पर अक्सर आप पटाखे जलाने के दौरान हादसों की खबरें सुनते होंगे। कभी-कभी तो ऐसा होता है की ज्यादा पास जाकर पटाखे जलाने से और लापरवाही बरतने से हाथ और चेहरा जल जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, क्योंकि मार्केट में ऐसा गैजेट आ गया है, जो आपको जलने से बचाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:36 AM
Remote Control Igniter: दिवाली पर बिना डर के इस गैजेट से जलाएं पटाखे, नहीं होगा कोई नुकसान, कीमत सिर्फ ₹2693
दिवाली पर बिना डर के इस गैजेट से जलाएं पटाखे, नहीं होगा कोई नुकसान, कीमत सिर्फ ₹2693

Remote Control Igniter: दिवाली पर अक्सर आप पटाखे जलाने के दौरान हादसों की खबरें सुनते होंगे। कभी-कभी तो ऐसा होता है की ज्यादा पास जाकर पटाखे जलाने से और लापरवाही बरतने से हाथ और चेहरा जल जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, क्योंकि मार्केट में ऐसा गैजेट आ गया है, जो आपको जलने से बचाएगा ताकि आप अच्छे से त्योहार के मजे ले सकें। तो चलिए हम आपको बताते है कि इस गैजेट का नाम क्या है और इसका यूज कर सकते हैं।

रिमोट कंट्रोल से जलेंगे पटाखे

इस गैजेट का नाम Remote Control Igniter है। दरअसल, ये जबरदस्त गैजेट लोगों को पटाखे सुरक्षित दूरी से जलाने की सुविधा देता है, यानी अब आपको पास जाकर पटाखे नहीं जलाने पड़ेंगे। इस रिमोट कंट्रोल का यूज करके आप दूर से ही पटाखे जला सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी कितनी है कीमत।

Remote Control Igniter की कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें