KKR vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जो उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करने आई केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाई।
केकेआर ने हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद की 4 मैचों में यह तीसरी हार है तो वहीं केकेआर की 4 मैचों में यह दूसरी जीत है।
कैसी रही केकेआर की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही। केकेआर के 3 ओवर में ही 2 विकेट गिर गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला। 11वें ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 13वें ओवर में अंगकृष रघुवंशी 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए स्कोर को 200 तक पहुंचाया। वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई। रिंकू सिंह 32 रन नाबाद रहे।
हैदराबाद की टीम को बैक-टू-बैक लगे झटके
201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बैक-टू-बैक झटके लग रहे थे। पहले तीन ओवर में ही हैदराबाद के तीन बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए थे। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा हेनरिक क्लासेन 33 रन और कामिंदु मेंडिस ने 27 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के बाकी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 4 रन, अभिषेक शर्मा 2 रन, ईशान किशन 2 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 19 रन, अनिकेत वर्मा 6 रन, पैट कमिंस 14 रन, हर्षल पटेल 3 रन और सिमरजीत सिंह 0 रन पर आउट हुए।
कैसी रही दोनों टीमों की गेंदबाजी
वहीं केकेआर की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की गई। वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल को 2 विकेट, हर्षित राणा और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी और कामिंदु मेंडिस को 1-1 विकेट मिले।