LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने नाम किया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए तो वहीं मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट अपने नाम किए। मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में खेले 4 मैचों में ये तीसरी हार तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की 4 मैचों में ये दूसरी जीत है।