Get App

LSG vs PBKS Highlights: प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर की तूफान में उड़ी पंत की टीम, पंजाब ने लखनऊ को उसके घर पर ही दी मात

LSG vs PBKS Highlights: आईपीएल का 13वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट की नुकसान पर 171 रन बनाए। लखनऊ ने पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है, जिसको पंजाब ने 2 विकेट खोकर 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 11:22 PM
LSG vs PBKS Highlights: प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर की तूफान में उड़ी पंत की टीम, पंजाब ने लखनऊ को उसके घर पर ही दी मात
पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

LSG vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। दोनों टीमों का मुकाबला, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये फैसला उनके लिए काफी सही साबित हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 172 रन का टारगेट दिया, जिसको पंजाब ने 16.2 ओवर में ही आसानी से चेज कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर 52 और नेहल वधेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह ने 34 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली।

लखनऊ सुपर जायंट्स 3 मैचों में दो हार और एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स आईपीएल में अब तक खेले 2 मैचों में जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर है।

पंजाब की मजबूत शुरुआत

172 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब ने मजबूत शुरुआत की। टीम ने पॉवर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए। कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारी खेली। 7वें ओवर में प्रभसिमरन ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 23 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाई। वहीं 10वें ओवर में ही पंजाब की टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी ने प्रभसिमरन सिंह (69 रन) और प्रियांश आर्या (8 रन) को कैच आउट कराया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें