LSG vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। दोनों टीमों का मुकाबला, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये फैसला उनके लिए काफी सही साबित हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 172 रन का टारगेट दिया, जिसको पंजाब ने 16.2 ओवर में ही आसानी से चेज कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर 52 और नेहल वधेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह ने 34 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली।