MI vs PBKS Weather: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है। आज आईपीएल का क्वालीफायर 2 खेला जा रहा है, जो भी टीम ये मैच जीतेगा वो फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। क्वालीफायर 2 का मुकाबला पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है।
इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है। अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो किस टीम को फायदा मिलेगा। आईए जानते हैं।
रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा
अगर बारिश की वजह से पंजाब और मुंबई के बीच खेला जाने वाला क्वालीफायर 2 मुकाबला रद्द हुआ तो फाइनल में वही टीम पहुंचेगी जो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रही है। मैच रद्द होने से पंजाब किंग्स को फायदा मिलेगा। पंजाब की टीम लीग स्टेज में टॉप 2 में जगह बनाई थी, जबकि मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर 2 तक पहुंचने के लिए एलिमिनेटर जीतना पड़ा था। ऐसे में अगर मैच रद्द होता है, तो पंजाब की टीम सीधे फाइनल में पहुंच सकती है। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, इसलिए बारिश का असर काफी अहम हो सकता है।
कितनी है बारिश की संभावना
मौसम रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना जताई गई थी। अहमदाबाद में रुक-रूक कर बारिश हो रही है। मैदान को अभी भी कवर्स को ढका गया है। बारिश रूकने के बाद मैच दूबारा से शुरू होगा। अहमदाबाद के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। दोनों ही टीमें पवेलियन में बैठ कर मैच शुरू होने का इंतजार कर रही है।
आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों पर बारिश का असर न पड़े, इसके लिए हर मैच के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय रखा है।