PBKS vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर एक लो-स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबला फैंस को देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में कोलकाता की टीम 112 का स्कोर चेज नहीं कर सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पारी 111 रनों पर सिमट गई थी। 112 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 15.1 ओवर में मात्र 95 रन पर ही सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था की पंजाब इस मैच को हार जाएगी। लेकिन फिर मैच में पंजाब ने वापसी करते हुए केकेआर की पारी को 95 रनों पर समेट दिया। इस तरह पंजाब ने ये मुकाबला 16 रनों से अपने नाम कर लिया।