Get App

PBKS vs KKR Highlights: आईपीएल के 18 सालों में पहली बार हुआ ऐसे कारनामा, पंजाब ने ऐसे जीता लो-स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबला

PBKS vs KKR Highlights: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने केकेआर को 112 रनों का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ऑल आउट हो गई। पंजाब ने इस मुकाबले में 16 रनों से जीत दर्ज की।इस मुकाबले में पंजाब के युजवेंद्र चहल ने मैच में चार विकेट चटकाए तो वहीं मार्को जानसन ने भी 3 विकेट अपने नाम किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 11:59 PM
PBKS vs KKR Highlights: आईपीएल के 18 सालों में पहली बार हुआ ऐसे कारनामा, पंजाब ने ऐसे जीता लो-स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबला
PBKS vs KKR Highlights Score: IPL 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रनों से हराया

PBKS vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर एक लो-स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबला फैंस को देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में कोलकाता की टीम 112 का स्कोर चेज नहीं कर सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पारी 111 रनों पर सिमट गई थी। 112 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 15.1 ओवर में मात्र 95 रन पर ही सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था की पंजाब इस मैच को हार जाएगी। लेकिन फिर मैच में पंजाब ने वापसी करते हुए केकेआर की पारी को 95 रनों पर समेट दिया। इस तरह पंजाब ने ये मुकाबला 16 रनों से अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। युजवेंद्र चहल ने मैच में चार विकेट चटकाए तो वहीं मार्को जानसन ने भी 3 विकेट अपने नाम किया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाने के बाद जीत हासिल की थी।

रोमांचक मुकाबले में पंजाब की जीत

IPL 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 रनों पर ही सिमट गई। पंजाब ने केकेआर को 112 रनों का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ऑल आउट हो गई। पंजाब ने इस मुकाबले में 16 रनों से जीत दर्ज की। मैच में पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन 30 रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें