PBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला न्यू PCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान श्रेयस अय्यर का ये फैसला पंजाब के लिए सही साबित नहीं हुआ। पंजाब ने इस मुकाबले को 50 रनों से गंवा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बनी सकी।