RCB vs KKR IPL 2025 Highlights Score: आरसीबी और केकेआर के मुकाबले में बारिश बनी विलेन, रद्द हुआ मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता - rcb vs kkr live match score updates royal challengers bengaluru vs kolkata knight riders ipl 2025 | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

MAY 17, 2025/ 10:48 PM

RCB vs KKR IPL 2025 Highlights Score: आरसीबी और केकेआर के मुकाबले में बारिश बनी विलेन, रद्द हुआ मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता

RCB vs KKR IPL Match 2025 Score: IPL 2025 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले का टॉस भी नहीं हो पाया। बेंगलुरु में बारिश की वजह से दोनों टीमों के बीच मैच को रद्द कर दिया गया

Story continues below Advertisement

RCB vs KKR IPL Match Score Highlights: IPL 2025 का 18वां सीजन एक बार फिर से 17 मई से शुरू हुआ।  बता दें 9 मई को आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। IPL 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले का टॉस भी नहीं हो पाया।

बेंगलुरु में बारि

RCB vs KKR IPL Match Score Highlights: आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया
MAY 17, 2025 10:30 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: बारिश की वजह से रद्द हुआ आरसीबी और केकेआर का मैच

IPL 2025 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले का टॉस भी नहीं हो पाया था। बेंगलुरु में बारिश की वजह से दोनों टीमों के बीच मैच को रद्द कर दिया गया है।

MAY 17, 2025 10:10 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: मैच रद्द हुआ तो केकेआर को हो सकती है मुश्किल

बेंगलुरू में इस वक्त लगातार बारिश हो रही है, अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है और कोई नतीजा नहीं निकलता तो केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे उन फैंस को भी निराशा हो रही है जो विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद दोबारा मैदान पर खेलते देखना चाहते थे।

MAY 17, 2025 9:49 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: फैंस को करना होगा और इंतजार

फैंस काफी देर से बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में तेज बारिश हो रही है। बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हो सकता है। वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम को भारत के सबसे बेहतरीन जल निकासी वाले स्टेडियमों में से एक माना जाता है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण फैंस को लंभा इंतजार करना पड़ सकता है।

MAY 17, 2025 9:41 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: चिन्नास्वामी में अभी भी हो रही बारिश

आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच में बारिश की वजह से देरी हो रही है। दोनों टीमों के बीच अभी टॉस भी नहीं हो पाया है। मैच के ओवर कटने शुरू हो गए है। अगर सिर्फ 5 ओवर का मैच खेला जाना है, तो इसके लिए कट-ऑफ टाइम रात 10:56 बजे (IST) तय किया गया है।

MAY 17, 2025 9:35 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा

अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलते हैं जिससे आरसीबी के कुल 12 मैचों में 17 अंक हो जाएंगे। इससे उनकी प्लेऑफ में जगह लगभग तय मानी जा सकती है, लेकिन फिर भी उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच जीतने का दबाव रहेगा। वहीं केकेआर के लिए ये परिणाम और भी ज्यादा गंभीर होंगे। फिलहाल उनके 12 मैचों में 11 अंक हैं और वो छठे स्थान पर हैं। अगर यह मैच धुल जाता है या वो हारते हैं, तो उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

MAY 17, 2025 9:25 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

केकेआर और बेंगलुरु के बीच 35 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो केकेआर की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 35 मैचों में से 15 बार RCB विनर रही है, जबकि 20 मैच में KKR की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला बिना रिजल्ट नहीं आया।

MAY 17, 2025 9:16 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: कब शुरू होगा मैच

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ देर के लिए बारिश रूकी थी लेकिन फिर लगातार बारिश होने लगी। अगर सिर्फ 5 ओवर का मैच खेला जाना है, तो इसके लिए कट-ऑफ टाइम रात 10:56 बजे (IST) तय किया गया है। मैच का अभी भी टॉस नहीं हो पाया।

MAY 17, 2025 9:01 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: कट सकते हैं ओवर

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार बारिश हो रही है। अब पूरी उम्मीद है कि 20-20 ओवर का मैच नहीं खेला जाएगा। फैंस बेसब्री से मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम को भारत के सबसे बेहतरीन जल निकासी वाले स्टेडियमों में से एक माना जाता है

MAY 17, 2025 8:45 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: फिर शुरू हुई बारिश

बेंगलुरु में बारिश रुकने के बाद एक बार फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई है। फिलहाल मैच के ओवर कटने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अगर बारिश जारी रहती है तो अब ओवर कटेंगे। फिलहाल सारे खिलाड़ी पवेलियन में बैठे नजर आ रहे हैं।

MAY 17, 2025 8:32 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: जल्द शुरू हो सकता है मैच

बेंगलुरु में फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। फिलहाल बारिश रुक गई है। मैंदान को सुखाने का काम ग्राउंड टीम द्वारा किया जा रहा है। अंपायर भी मैदान पर आ गए हैं। फिलहाल मैच जल्द ही शुरू हो सकता है।

MAY 17, 2025 8:26 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: धीमी हुई बारिश

चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब बारिश थोड़ी कम हो गई है और दर्शक जोरशोर से RCB के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। जानकरी के मुताबिक, अब ओवरों की कटौती का समय 8:30 से शुरू होगा। इससे पहले बताया गया था कि यह समय 8:45 PM होगा।

MAY 17, 2025 8:17 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: मैच का क्या है कटऑफ टाइम

अगर बारिश की वजह से मैच सिर्फ़ 5 ओवर का ही कराया गया तो उसका आखिरी समय रात 10:56 बजे तय किया गया है। फिलहाल बारिश तेज़ हो गई है, बारिश के बाद मैदान सुखाने और खेल के लायक बनाना के लिए ग्राउंड टीम को कम से कम 40 मिनट का समय चाहिए होगा। फिलहाल बारिश जारी है। अगर 8:45 बजे तक बारिश नहीं रुकती तो इसके बाद अगर हालात नहीं सुधरे, तो ओवरों की कटौती शुरू कर दी जाएगी।

MAY 17, 2025 8:08 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: ओवरों में हो सकती है कटौती

बेंगलुरु से आ रही तस्वीरें मैच के लिए अच्छी नहीं दिख रही है। फिलहाल बेंगलुरु में बारिश हो रही है। अगर बारिश नहीं रुकती तो मैच के ओवर कट सकते हैं। बारिश जल्दी नहीं रुकती है तो मैच में पांच से 10 ओवरों की कटौती हो सकती है।

MAY 17, 2025 7:51 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: क्या कट सकते हैं ओवर?

आरसीबी और केकेआर के मुकाबले का टॉस बारिश की वजह से नहीं हो पाया है। वहीं बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी भी बारिश हो रही है। अगर सिर्फ 5 ओवर का मैच खेला जाना है, तो इसके लिए कट-ऑफ टाइम रात 10:56 बजे (IST) तय किया गया है। हमें रात 8:45 बजे तक इंतजार करना होगा, उसके बाद ही ओवरों में कटौती शुरू की जाएगी।

MAY 17, 2025 7:44 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे विराट के फैंस

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी भी बारिश हो रही है। फैंस बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कुछ दिन पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। विराट के सम्मान में स्टेडियम में कई फैंस सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे हैं।

MAY 17, 2025 7:34 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का रिकॉर्ड

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक कुल 95 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 53 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर टॉस किरदार निभाता है।

MAY 17, 2025 7:22 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: अभी भी हो रही बारिश

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी भी लगातार बारिश हो रही है। बारिश पहले से थोड़ी कम हुई है, लेकिन जब तक बारिश पूरी तरह से नहीं रुकती तब तक मैच शुरू होने की उम्मीद कम है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की ड्रैनेज सिस्टम दुनिया की सबसे बेहतरीन व्यवस्थाओं में से एक मानी जाती है इसलिए अगर बारिश थम जा, तो मैच होने की पूरी संभावना है।

MAY 17, 2025 7:12 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: मैदान को कवर्स से ढका गया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं मुकाबले से पहले बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी तेज बारिश हो रही है। मुकाबले का टॉस अभी नहीं हुआ है। मैदान को कवर्स से ढका गया है। वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन में बैठ कर बारिश रूकने का इंतजार कर रहे हैं।

MAY 17, 2025 7:08 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: बेंगलुरु में हो रही तेज बारिश

IPL 2025 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। वहीं मुकाबले से पहले बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी तेज बारिश हो रही है। बारिश रुकने के बाद मुकाबले शुरू होगा। मुकाबले का टॉस अभी नहीं हुआ है।

MAY 17, 2025 6:48 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: दोनों टीमों का प्रदर्शन

प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के लिए आरसीबी को ये मुकाबला जीतना जरूरी है तो वहीं केकेआर के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। 16 अंकों के साथ वह दूसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं, 6 मैच हारे हैं। वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।

MAY 17, 2025 6:38 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: क्या टॉस में होगी देरी

बेंगलुरु और कोलकाता के टॉस के समय बेंगलुरु और कर्नाटक के आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दोपहर 1 बजे बारिश की संभावना 25% थी, जो शाम 5 बजे तक बढ़कर 58% और रात 7 बजे तक 71% तक पहुंच सकती है। हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था बहुत अच्छी है और इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन व्यवस्थाओं में गिना जाता है। ऐसे में अगर बारिश समय पर रुक जाए तो कुछ ही देर में मैच शुरू हो सकता है।

MAY 17, 2025 6:29 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का रिकॉर्ड

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक कुल 95 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 53 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर टॉस किरदार निभाता है।

MAY 17, 2025 6:20 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: जानें पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बॉउंड्री काफी छोटी है, जिसके कारण यहां रन काफी बनते हैं। IPL 2025 में यहां 5 मैचों में तीन मैच डिफेंड करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन में आरसीबी अपने घर पर केवल दो ही मुकाबला जीत पाई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन में खेले गए पांच मुकाबलों में काफी रन बने हैं। इस सीजन के पांच मुकाबलों में दो बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है।

MAY 17, 2025 6:17 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: कैसा है बेंगलुरु का मौसम

बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। शनिवार 17 मई को भी बेंगलुरु में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बेंगलुरू का तापमान दिन में करीब 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

MAY 17, 2025 6:09 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: RCB की संभावित प्लेइंग 11

रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा

MAY 17, 2025 6:01 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा

MAY 17, 2025 6:00 PM IST

KKR vs RCB IPL 2025 Live Score: KKR की पूरी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी,वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, चेतन, और स्पेंसर जॉनसन।

MAY 17, 2025 6:00 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: RCB की पूरी टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

MAY 17, 2025 5:59 PM IST

RCB vs KKR IPL 2025 Live Score: आज बेंगलुरु और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला

IPL 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज को शाम 7.30 बजे बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

MAY 17, 2025 5:58 PM IST

नमस्कार

मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।