Rishabh Pant and Digvesh Singh Fined: आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने 12 रनों से जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स पर बीसीसीआई ने सख्त कार्रवाई की है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना तो वहीं गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। यह लगातार दूसरा मैच है जब दिग्वेश पर फाइन लगाया गया है।
शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद दिग्वेश सिंह ने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया, जिसके बाद से उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगा गया। इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद भी वे ऐसे ही सेलिब्रेशन किए थे, जिस पर उन्हें मैच फीस का 25% जुर्माना भरना पड़ा था।
आईपीएल ने अपने बयान में क्या कहा
आईपीएल ने शनिवार को अपने बयान में कहा, "इस सीजन में यह अनुच्छेद 2.5 के तहत दिग्वेश सिंह का दूसरा लेवल 1 अपराध है। इसलिए उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट के साथ दो और डिमेरिट प्वाइंट दिए गए हैं। इससे पहले उन्होंने 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी एक डिमेरिट प्वाइंट पाया था। आचार संहिता के लेवल 1 नियमों का उल्लंघन होने पर मैच रेफरी का फैसला ही आखिरी होता है और उसे मानना जरूरी होता है।"
इसके अलावा, एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत पर भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगाया गया है। आईपीएल ने अपने बयान में बताया, "लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का यह इस सीजन में ओवर-रेट से जुड़ा पहला मामला था। यह नियम आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत आता है। इसी वजह से टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का फाइन लगाया गया।
कैसा था लखनऊ-मुंबई का मैच
लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट दिया था। 204 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई 191 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हराया।