IPL 2025: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 246 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, जिसको हैदराबाद की टीम आसानी से हासिल कर ली। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 141 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर ट्रेविस हेड की पंजाब को दो खिलाड़ियों के साथ थोड़ी बहस हो गई थी। खास बात है कि ये तीनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं।
पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेविस हेड की ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ बहस हो गई थी। यह बहस तब हुई जब हेड ने SRH की पारी के दौरान मैक्सवेल की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारे। मैच के बाद इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविड हेड ने बताया की क्या हुआ था।
पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड ने लगातार दो छक्के लगाए। इसके बाद मैक्सवेल ने अगली गेंद पर डॉट बॉल डाली और फिर ट्रेविस हेड से कुछ कहा। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी इसमें शामिल हो गए। मैदान पर माहौल थोड़ा गर्म हो गया, जिसे शांत करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा। आखिर में तीनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए वापस चले गए।
मैच के बाद हेड ने क्या कहा
मैच के बाद ट्रेविस हेड ने बताया कि, ये सब सिर्फ मजाक और मस्ती में हो रहा था, किसी तरह की सीरिएस बात नहीं थी। ट्रेविस हेड ने कहा, "जब आप किसी को अच्छे से जानते हैं तो एक-दूसरे से मजाक भी करते हैं और कभी-कभी थोड़ी नोकझोंक भी हो जाती है। ये कोई बड़ी बात नहीं थी, बस हंसी-मजाक चल रहा था।" इस मैच में ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इसके बाद में अपनी टीम के सफल रन चेज के बारे में बात की। हेड ने कहा कि अभिषेक शर्मा के साथ उनकी पार्टनरशिप काफी जरूरी थी। उन्होंने आगे कहा, "बुरा नहीं है, विनर की लिस्ट में आना अच्छा है। यह एक बेहतरीन रात थी, हमें इसकी जरूरत थी। हमने आधे रास्ते में ही अपना काम खत्म कर लिया था। हमने खुद को एक मौका दिया, शुरुआत में थोड़ा और धैर्य दिखाया। हमें पता था कि वे किस योजना के साथ आ रहे हैं। हमने खुद को थोड़ा और समय दिया और शानदार शुरुआत की।" बता दें सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन की यह दूसरी जीत है।