Virat Kohli: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पंजाब को 157 रन पर ही रोक दिया और बड़े आराम से ये मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह आरसीबी ने आईपीएल सीजन में पंजाब के खिलाफ घर में मिली हार का बदला लिया। आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल रहे। आरसीबी ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद विराट का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया।
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उसके घर में 7 विकेट से मात दी। कोहली ने आरसीबी के लिए शानदार पारी खेली। आरसीबी ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल की। विराट ने 64 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था।
इस मैच में जीत के बाद विराट का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वारयल हो रहे वीडियो में जीत के बाद विराट पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ देखकर आक्रामक तरीके से जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। विराट जब जश्न मना रहे थे तब शुरू में अय्यर का ध्यान उनपर नहीं गया। लेकिन जब बाद में उन्होंने देखा तो पंजाब के कप्तान थोड़े मायूस हुए। इसके बाद अय्यर उनकी तरफ बढ़ते हैं और दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है। ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को कोहली का यह तरीका पसंद नहीं आया। बाद में हाथ मिलाते समय विराट हंसते हुए श्रेयस के पास आए पर श्रेयस थोड़े भी नाराज दिखे और हाथ मिलाने के बाद जल्द ही वहां से चले गए।
पॉइंट्स टेबल में कौन से स्थान पर
आरसीबी ने अपने घर के बाहर खेले पांचों मैचों में जीत दर्ज की हैं। हालांकि, आरसीबी को अब तक अपने घर में खेले गए तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम अब आठ मैचों में 10 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। अब पांच टीमें बराबरी पर हैं, सभी के पास 10-10 अंक हैं और उन्हें केवल नेट रन-रेट के आधार पर अलग किया जा रहा है। पीबीकेएस चौथे स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटन्स पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है।