भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वहीं इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया था। उनके चयन न होने पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सामने आकर इस फैसले पर अपनी राय रखी।
ऋतुराज के टीम में ना होने पर पठान ने क्या कहा
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "ये 11 खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों से अलग हो सकते हैं। इस टीम में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगे, चाहे वह रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल हों। भारत के पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग टीमें बनाने की गहरी बेंच स्ट्रेंथ है, जिससे चयनकर्ताओं का काम मुश्किल हो जाता है। यहीं पर ऋतुराज गायकवाड़ आते हैं, जिन्हें शतक बनाने के बावजूद जगह नहीं मिलती। ये उनके लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि गायकवाड़ ने आउट ऑफ पोजीशन बैटिंग करते हुए रन बनाए।"
इरफान पठान ने आगे कहा कि, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ चयनकर्ताओं को साफ और लगातार बातचीत बनाए रखना बहुत जरूरी है। उनके मुताबिक, सही कम्युनिकेशन न सिर्फ खिलाड़ी का भरोसा बनाए रखता है, बल्कि भविष्य में टीम की योजनाओं और बेहतर प्रदर्शन के लिए भी काफी मददगार साबित हो सकता है।
सिलेक्टर्स को बात करते रहना चाहिए
उन्होंने कहा, "ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी से सिलेक्टर्स किस तरह बात करते हैं। मुझे यकीन है कि सिलेक्टर्स ने अच्छी तरह से बात की होगी और अगर सिलेक्टर्स ने ऐसा नहीं किया है तो यह एक खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा।" उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस का जिक्र करते हुए कहा कि, कई बार ऐसा होता है जब सिलेक्टर्स बात नहीं करते और खिलाड़ी असमंजस में रहता है कि आखिर हो क्या रहा है। लेकिन अगर खुलकर बातचीत हो, तो स्थिति साफ रहती है और वापसी की गुंजाइश भी बनी रहती है।