MS Dhoni: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी की फैंन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर हैं, जिसके चलते उन्हें 'कैप्टन कूल' कहा जाता है। अब महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टन कूल' नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है। धोनी ने 5 जून को 'कैप्टन कूल' नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराने के लिए ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल पर आवेदन किया है।