Get App

MS Dhoni: अब सिर्फ धोनी ही रहेंगे 'कैप्टन कूल', क्रिकेटर ने उठाया ये बड़ा कदम

पिछले कुछ सालों में 'कैप्टन कूल' के नाम से जाने जाते हैं। 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी की पहचान बन चुका है। धोनी मैदान पर किसी भी सिचुएशन में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अब 'कैप्टन कूल' नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 6:05 PM
MS Dhoni: अब सिर्फ धोनी ही रहेंगे 'कैप्टन कूल',  क्रिकेटर ने उठाया ये बड़ा कदम
किसी नाम या शब्द को ट्रेडमार्क कराना आजकल कई बड़े सेलिब्रिटी के बीच आम बात हो गई है

MS Dhoni:  भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी की फैंन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर हैं, जिसके चलते उन्हें 'कैप्टन कूल' कहा जाता है। अब महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टन कूल' नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है। धोनी ने 5 जून को 'कैप्टन कूल' नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराने के लिए ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल पर आवेदन किया है।

पिछले कुछ सालों में 'कैप्टन कूल' के नाम से जाने जाते हैं। 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी की पहचान बन चुका है। धोनी मैदान पर किसी भी सिचुएशन में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। धोनी की ये सबसे बड़ी ताकत है। धोनी ने अपने शांत लीडरशीप से टीम को बड़ी जीत दिलाई है। इसमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की जीत हो, 2011 का वनडे विश्व कप हो या 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जैसे कई ट्रॉफी शामिल है।

इन खिलाड़ीयों ने भी करवाया है ट्रेडमार्क

ब्रांडिंग के मकसद से किसी नाम या शब्द को ट्रेडमार्क कराना आजकल कई बड़े सेलिब्रिटी के बीच आम बात हो गई है। धोनी से पहले भी कई फेमल खिलाड़ियों ने अपना ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। माइकल जॉर्डन ने 'एयर जॉर्डन' ब्रांड और अपने मशहूर "जंपमैन" लोगो के जरिए अपनी बिजनेस समझदारी का शानदार उदाहरण पेश किया है। इसी तरह, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी 'वन8' ब्रांड का इस्तेमाल कपड़ों से लेकर रेस्टोरेंट तक कई क्षेत्रों में अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें