India Vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार, 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला गया तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला भारतीय टीम के नाम रहा। केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने 9 विकेट की शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा (75 रन, 73 गेंद) और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 116 रन) की 155 रन की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी ने भारत को 271 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करने में मदद की।
