Get App

RCB vs SRH Pitch Report: नंबर-1 बनने उतरेगी आरसीबी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

RCB vs SRH Pitch Report : दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला था पर बेंगलुरु के खराब मौसम को देखते हुए इस मैच को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुकाबला 23 मई को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम पहले ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी इस मैच में हैदराबाद को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जाना चाहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 3:48 PM
RCB vs SRH Pitch Report: नंबर-1 बनने उतरेगी आरसीबी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
RCB vs SRH Pitch Report : नंबर वन बनने उतरेगी आरसीबी

RCB vs SRH Pitch Report : IPL 2025 में अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। प्लेऑफ के लिए चार टीमें पहले ही क्वालीफाई कर गई हैं। प्लेऑफ से पहले अभी प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की लड़ाई है। वहीं 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला था पर बेंगलुरु के खराब मौसम को देखते हुए इस मैच को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुकाबला 23 मई को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

हैदराबाद की टीम पहले ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी इस मैच में हैदराबाद को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जाना चाहेगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं RCB या SRH में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि RCB और SRH के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो हैदराबद और बेंगलुरु के बीच 25 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो हैदराबद की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 25 मैचों में से 11 बार RCB विनर रही है, जबकि 13 मैच में SRH की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिना रिजल्ट के रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें