RCB vs SRH Pitch Report : IPL 2025 में अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। प्लेऑफ के लिए चार टीमें पहले ही क्वालीफाई कर गई हैं। प्लेऑफ से पहले अभी प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की लड़ाई है। वहीं 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला था पर बेंगलुरु के खराब मौसम को देखते हुए इस मैच को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुकाबला 23 मई को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।