Shreyas Iyer: 'घट गया था 6 किलो वजन...' इंजरी के बाद इतने कमजोर हो गए थे श्रेयस अय्यर, जानें अब कैसा है हाल

Shreyas Iyer: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत को झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी फिलहाल टल गई है। तेजी से वजन घटने की वजह से अय्यर की फिटनेस पर असर पड़ा है

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
श्रेयस अय्यर को पहले 3 और 6 जनवरी को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों के लिए फिट माना जा रहा था

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। तीन मैचों की सीरीज शुरू होने में अभी कुछ ही दिन बचे हैं। सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी फिलहाल टलती नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर का तेजी से वजन घटने के कारण उनका फिटनेस प्रोसेस प्रभावित हुआ है। पहले अय्यर को मंगलवार को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बाहर जाना था, लेकिन अब उन्हें रिटर्न टू प्ले प्रोग्राम पूरा करने के लिए कम से कम एक हफ्ते और वहीं रुकना होगा।

कब होगी अय्यर की वापसी

BCCI अधिकारी ने TOI से बात करते हुए कहा, श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी चोट के बाद उनका करीब छह किलो वजन कम हो गया था। हालांकि अब उनका वजन फिर से बढ़ गया है, लेकिन मसल्स मास कम होने की वजह से उनकी स्ट्रेंथ अभी तय स्तर से नीचे है।" अधिकारी ने आगे कहा, "मेडिकल टीम कोई रिस्क नहीं लेगी क्योंकि वह ODI सेटअप में बहुत जरूरी खिलाड़ी हैं। अभी उनका पूरी तरह ठीक होना सबसे जरूरी है।"

9 जनवरी तक मेडिकल क्लीयरेंस

हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को पहले 3 और 6 जनवरी को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों के लिए फिट माना जा रहा था, जिससे वह 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होने वाली न्यूजीलैंड ODI सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस कर सकें। लेकिन अब उनकी वापसी थोड़ी टल गई है और उम्मीद है कि उन्हें 9 जनवरी तक मेडिकल क्लीयरेंस मिलेगा, जो वनडे सीरीज से दो दिन पहले और विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों से करीब तीन दिन पहले होगा।


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट

श्रेयस अय्यर कुछ महीनों से इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीसरे वनडे मैच में अय्यर पसलियों में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उनको ICU तक में भर्ती होना पड़ा था। अभी अय्यर पूरी तरह से ठीक है। वहीं चोट की वजह से अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI से बाहर हो गए थे।

Khushi Mukherjee: 'मुझे बहुत मैसेज करते थे...' सूर्यकुमार यादव पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लगाए सनसनीखेज आरोप!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।