T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें कंफर्म हो गई हैं। साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेते नजर आएंगी। बता दें कि, एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालिफायर 2025 के सुपर-6 स्टेज में तीन और टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) बनी। संयुक्त अरब अमीरात ने ओमान के मैदान पर जापान को हराकर टिकट हासिल किया।