विराट-रोहित के टेस्ट से संन्यास की अब सामने आई असली वजह? पूर्व क्रिकेटर ने किया ये बड़ा दावा

पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने बड़ी बात कही है। करसन घावरी के मुताबिक रोहित और कोहली को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता था। घावरी ने कहा, रोहित और कोहली खुद टेस्ट क्रिकेट छोड़ना नहीं चाहते थे, बल्कि हालात और बीसीसीआई के नजरिए ने उन्हें ये कदम उठाने पर मजबूर किया।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
इन दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के फैसलों के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से फैसले से हर कोई हैरान रह गया था। दोनों ने इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेने का ऐलान किया था। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम के ऐलान से कुछ दिन पहले रोहित ने सोशल मीडिया पर लाल गेंद क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में बताया। वहीं इसके कुछ ही समय बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। इन दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के फैसलों के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं।

हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने बड़ी बात कही है। करसन घावरी के मुताबिक रोहित और कोहली को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता था।

विराट-रोहित का संन्यास एक रहस्य है


विक्की लालवानी शो में जब विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास पर सवाल किया गया, तो करसन घावरी ने कहा, "यह एक रहस्य है।" उन्होंने कहा, "कोहली आराम से अगले कुछ सालों तक भारत के लिए खेल सकते थे, लेकिन लगता है किसी चीज ने उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया। घावरी ने यह भी अफसोस जताया कि जब कोहली ने संन्यास लिया, तो बीसीसीआई ने उन्हें सम्मान के साथ विदाई तक नहीं दी।"

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे महान खिलाड़ी जिन्होंने बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट और करोड़ों फैंस के लिए इतना कुछ किया है, उन्हें सम्मान के साथ शानदार विदाई मिलनी चाहिए थी।"

घावरी ने क्या कहा

घावरी ने चौंकाने वाला दावा किया कि रोहित और कोहली टीम के अंदर चल रही पॉलिटिक्स के शिकार हो गए। घावरी ने कहा, "बीसीसीआई के अंदर की पॉलिटिक्स को समझना आसान नहीं है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि दोनों ने समय से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा को भी शायद इशारों में बता दिया गया था कि अब बाहर होने का वक्त आ गया है।"

घावरी ने आगे कहा, रोहित और कोहली खुद टेस्ट क्रिकेट छोड़ना नहीं चाहते थे, बल्कि हालात और बीसीसीआई के नजरिए ने उन्हें ये कदम उठाने पर मजबूर किया। उनके मुताबिक, ये सब टीम की इंटरनल पॉलिटिक्स का हिस्सा था। अब दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, और ऐसी खबरें हैं कि वे इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।

'ऋषभ पंत ने हम खिलाड़ियों के लिए...' चोट लगने के बाद भी करुण नायर ने क्यों जारी रखी बैटिंग, किया खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।