Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 करियर की धमाकेदार शुरुआत की। वैभव सूर्यवंशी ने शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर दुनिया को चौंका दिया। जब आम तौर पर 14 साल के बच्चे प्लेस्टेशन खेलने और होमवर्क करने में व्यस्त होते हैं, तब बिहार के समस्तीपुर के इस किशोर ने शार्दुल ठाकुर जैसे कई टेस्ट खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी की गेंद को सवाई मान सिंह स्टेडियम के स्टैंड में पहुंचा दिया जिससे हजारों लोग हैरान रह गए। अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इस किशोर खिलाड़ी ने दो छक्कों सहित 16 रन बनाए।