Get App

Wimbledon: इगा स्वियाटेक ने जीता पहला विंबलडन खिताब, सीधे सेटों में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को दी मात

Iga Swiatek: इगा स्वियाटेक ने फ्रेंच ओपन में चार और यूएस ओपन में एक ट्रॉफी जीतने के बाद अब विंबलडन में भी अपना पहला खिताब हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ अब उनके पास कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 8:17 AM
Wimbledon: इगा स्वियाटेक ने जीता पहला विंबलडन खिताब, सीधे सेटों में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को दी मात
इस शानदार जीत के लिए उन्हें करीब 34 करोड़ 93 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली

Wimbledon 2025: पोलैंड की टेनिस प्लेयर इगा स्वियाटेक ने विंबलडन में महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 के आसान सेट्स में मात दी। यह मुकाबला सिर्फ एक ही घंटे में समाप्त हो गया। इसके साथ ही इगा स्वियाटेक विंबलडन के 114 सालों के इतिहास में फाइनल में 6-0, 6-0 के स्कोरलाइन के साथ जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस जीत के साथ उन्होंने विंबलडन में लगातार आठवीं बार नया चैंपियन बनकर भी इतिहास रचा है। इस शानदार जीत के लिए उन्हें करीब 34 करोड़ 93 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है।

इगा स्वियाटेक ने फ्रेंच ओपन में चार और यूएस ओपन में एक ट्रॉफी जीतने के बाद अब विंबलडन में भी अपना पहला खिताब हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ अब उनके पास कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए है। 2025 विंबलडन के अलावा, इगा ने चार फ्रेंच ओपन (2020, 2022, 2023 और 2024) और एक यूएस ओपन (2022) भी जीता है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स में जब 'एंग्री यंग मैन' बने शुभमन गिल, पिच पर हुई भारतीय कप्तान की अंग्रेजों से भयंकर लड़ाई

2016 के बाद हर बार मिला है नया विजेता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें