Get App

Suresh Raina News: सुरेश रैना पर क्या है आरोप? अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ED के सामने पेश हुए पूर्व क्रिकेटर

Illegal Betting App Case: आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़ी जांच के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत सुरेश रैना का बयान दर्ज की। ऐसा माना जा रहा है कि 38 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 2:12 PM
Suresh Raina News: सुरेश रैना पर क्या है आरोप? अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ED के सामने पेश हुए पूर्व क्रिकेटर
Illegal Betting App Case: एक अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़ी जांच के सिलसिले में सुरेश रैना का बयान दर्ज हुआ है

Illegal Betting App Case: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार (13 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी एक अवैध सट्टेबाजी ऐप (1xBet) से जुड़ी जांच के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज की। ऐसा माना जा रहा है कि 38 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं।

ईडी इस ऐप से सुरेश रैना के संबंधों के बारे में पूछताछ करना चाहती है। केंद्रीय एजेंसी विभिन्न अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिनमें कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी होने या भारी मात्रा में कर चोरी होने का आरोप है। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर काफी दिनों से कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं। ED अधिकारी पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की है कि वह इस ऐप संबंधी मामले में कैसे जुड़े।

अधिकारियों ने मंगलवार देर रात बताया कि 38 वर्षीय क्रिकेट स्टार को इस मामले में जांच एजेंसी ने तलब किया है। इस जांच के तहत PMLA के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा। जांच एजेंसी यह भी जाँच कर रही है कि अवैध ऐप्स ने अपना विज्ञापन कैसे दिया। इस संबंध में ED ने पिछले महीने गूगल और मेटा के अधिकारियों को भी तलब किया था।

क्या है पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें