AliExpress: पांच साल से भारत में प्रतिबंधित रही चीनी शॉपिंग वेबसाइट AliExpress अचानक फिर से एक्सेसिबल हो गई है। शुक्रवार को कई यूजर्स ने पाया कि वे अपने फोन और कंप्यूटर पर इस वेबसाइट को खोल पा रहे हैं, जिसके बाद ऑनलाइन इस पर चर्चा शुरू हो गई। आपको बता दें कि गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद 2020 में भारत सरकार ने AliExpress सहित दर्जनों चीनी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब एक बार फिर से उन सभी प्लेटफॉर्म्स के इंडिया में एक्सेसिबल होने की खबरें सामने आ रही है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है असली सच्चाई।
