BSNL Recharge Plan 225: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान लेकर आती रहती हैं, लेकिन इस बार देश की दिग्गज सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आई है। दरअसल, BSNL अपने यूजर्स के लिए 28 नहीं, बल्कि 30 दिन वाला प्लान लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह रिचार्ज प्लान बहुत ही सस्ता है। बता दें कि पिछले साल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा किया था, तभी से बड़ी संख्या में लोगों ने BSNL का रुख किया था। इसका असर इतना हुआ कि सालों के बाद BSNL दो तिमाही मुनाफे में रहा। अब आइए इस प्लान के बारे डिटेल में जानते हैं।