Get App

नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट? बस इन आसान स्टेप्स में बदले आधार कार्ड का एड्रेस, नहीं तो होगी परेशानी

अगर आप कहीं घर शिफ्ट करते हैं तो आपको ई-कॉमर्स साइट्स, बैंक्स और कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना पता अपडेट करना होता है। इसके साथ ही आपको अपने आधार कार्ड का भी पता चेंज करना होता है। अगर आपको पता अपडेट करने से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो इसके लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर पता अपडेट कर सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 3:53 PM
नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट? बस इन आसान स्टेप्स में बदले आधार कार्ड का एड्रेस, नहीं तो होगी परेशानी
नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट? बस इन आसान स्टेप्स में बदले आधार कार्ड का एड्रेस

अगर आप कहीं घर शिफ्ट करते हैं तो आपको ई-कॉमर्स साइट्स, बैंक्स और कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना पता अपडेट करना होता है। इसके साथ ही आपको अपने आधार कार्ड का भी पता चेंज करना होता है। अगर आपको पता अपडेट करने से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो इसके लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर पता अपडेट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके बायोमेट्रिक जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस बदलना हों, तो इसके लिए आपको किसी आधार सेंटर जाना ही पड़ेगा। अब आइए बताते हैं कि इस ऑनलाइन पोर्टल से आप अपना पता कैसे बदल सकते हैं?

आधार में पता ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर My Aadhaar सेक्शन में Update Your Aadhaar पर क्लिक करना होगा और फिर Update Aadhaar Online का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आधार नंबर डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद एड्रेस अपडेट का ऑप्शन चुनें और नई एड्रेस डिटेल्स सही से भरें। अब एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्युमेंट की स्कैन कॉपी JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें, जिसका साइज 2MB से अधिक न हो। डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट करें। इसके साथ ही आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा, जिसके जरिए आप अपडेट का स्टेटस नियमित रूप से ट्रैक कर सकते हैं।

UIDAI के मुताबिक, हमेशा आधार की जानकारी समय-समय पर अपडेट करते रहें। बच्चे जब छोटे होते हैं तब बायोमेट्रिक पूरी तरह दर्ज नहीं होते। जैसे ही बच्चा 15 साल का हो जाता है उसे अपना बायोमेट्रिक अपडेट करना होता है। इसके अलावा, जिन लोगों की बायोमेट्रिक किसी मेडिकल प्रक्रिया या एक्सीडेंट की वजह से बदल गई है तो उन्हें भी आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें