अगर आप कहीं घर शिफ्ट करते हैं तो आपको ई-कॉमर्स साइट्स, बैंक्स और कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना पता अपडेट करना होता है। इसके साथ ही आपको अपने आधार कार्ड का भी पता चेंज करना होता है। अगर आपको पता अपडेट करने से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो इसके लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर पता अपडेट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके बायोमेट्रिक जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस बदलना हों, तो इसके लिए आपको किसी आधार सेंटर जाना ही पड़ेगा। अब आइए बताते हैं कि इस ऑनलाइन पोर्टल से आप अपना पता कैसे बदल सकते हैं?