SpaceX Starship: एलॉन मस्क की अंतरिक्ष को लेकर महत्वाकांक्षी योजना को रविवार को फिर झटका लगा है। दरअसल स्पेसएक्स ने अपने स्टारशिप मेगारॉकेट की 10वीं टेस्टिंग उड़ान को आखिरी मिनट में टाल दिया। कंपनी ने बताया कि लॉन्चिंग से करीब 15 मिनट पहले 'ग्राउंड सिस्टम' आई तकनीकी खराबी के कारण यह फैसला लिया है। यह लॉन्च अमेरिका के साउथ टेक्सास में स्थित कंपनी के 'स्टारबेस' से होना था। स्पेसएक्स के स्टारशिप की लगातार हो रही असफलताओं की यह एक और कड़ी है, जिसने पर्यवेक्षकों के बीच इस बात पर संदेह पैदा कर दिया है कि क्या दुनिया का यह सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट वास्तव में मनुष्यों को चंद्रमा पर ले जा सकता है?