Get App

A20 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है Foldable iPhone, जानें डिजाइन, कैमरा और कीमत

Foldable iPhone: Apple आखिरकार फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में iPhone Fold के साथ कदम रखने जा रहा है। बताया जा रहा है कि क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी Apple काफी समय से अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। लीक्स में सामने आया है कि iPhone Fold का डिजाइन कैसा हो सकता है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 19, 2026 पर 3:47 PM
A20 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है Foldable iPhone, जानें डिजाइन, कैमरा और कीमत
A20 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है Foldable iPhone, जानें डिजाइन, कैमरा और कीमत

Foldable iPhone: Apple आखिरकार फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में iPhone Fold के साथ कदम रखने जा रहा है। बताया जा रहा है कि क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी Apple काफी समय से अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। लीक्स में सामने आया है कि iPhone Fold का डिजाइन कैसा हो सकता है और यह दूसरे iPhone मॉडल्स से काफी हद तक मिलता-जुलता हो सकता है। हालांकि, Apple ने अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं, आज हम आपको Foldable iPhone को लेकर 5 बड़े अपडेट देंगे, जिनमें चिपसेट, डिस्प्ले और कीमत शामिल हैं।

डिजाइन और बनावट

iPhone Fold एक अल्ट्रा-थिन डिवाइस होने की उम्मीद है, जो खुलने पर 5.6 mm मोटाई वाले iPhone Air से भी पतला होगा। खबरों के अनुसार, Apple iPhone Fold के लिए एक बुक-स्टाइल डिजाइन पर काम कर रहा है, जो इसे Samsung Galaxy Z Fold 7 और Google Pixel 10 Pro Fold जैसे डिवाइसों से अलग पहचान देगा। इसके अलावा इस फोन में लिक्विडमेटल हिंज का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी।

डिस्प्ले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें