Foldable iPhone: Apple आखिरकार फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में iPhone Fold के साथ कदम रखने जा रहा है। बताया जा रहा है कि क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी Apple काफी समय से अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। लीक्स में सामने आया है कि iPhone Fold का डिजाइन कैसा हो सकता है और यह दूसरे iPhone मॉडल्स से काफी हद तक मिलता-जुलता हो सकता है। हालांकि, Apple ने अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं, आज हम आपको Foldable iPhone को लेकर 5 बड़े अपडेट देंगे, जिनमें चिपसेट, डिस्प्ले और कीमत शामिल हैं।
