Get App

Ayushman Vay Vandana Card: आसान स्टेप्स में ऐसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जो वरिष्ठ नागरिकों को देता है मुफ्त इलाज की सुविधा

Ayushman Vay Vandana Card: भारत सरकार की तरफ से 70 वर्ष और उससे ज्यादा के उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड स्कीम शुरू की गई है। जिसका मकसद वरिष्ठ नागरिकों को सस्ती ही नहीं मुफ्त हेल्थ सर्विस भी उपलब्ध कराना है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 11:28 AM
Ayushman Vay Vandana Card: आसान स्टेप्स में ऐसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जो वरिष्ठ नागरिकों को देता है मुफ्त इलाज की सुविधा
आसान स्टेप्स में ऐसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड

Ayushman Vay Vandana Card: भारत सरकार की तरफ से 70 वर्ष और उससे ज्यादा के उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड स्कीम शुरू की गई है। जिसका मकसद वरिष्ठ नागरिकों को सस्ती ही नहीं मुफ्त हेल्थ सर्विस भी उपलब्ध कराना है। इस कार्ड के जरिए देश का कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। चाहे उनकी सालाना कमाई कितनी भी क्यों न हो। यह कार्ड सरकारी नौकरी से रिटायर हुए या फिर अपना कारोबार करने वाले 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र के हर नागरिक बनवा सकते हैं। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड क्या है?

क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ही 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अच्छी मेडिकल सुविधा देने के उद्देश्य से साल 2024 में ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की गई थी। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी देशभर के किसी भी अस्पताल में चाहे सरकारी हो या प्राइवेट 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि यह कार्ड सिर्फ लिस्टेड प्राइवेट अस्पताल में ही इस्तेमाल होंगे।

बता दें कि इस स्कीम में 27 मेडिकल स्पेशियलिटी और लगभग 1,961 इलाज और प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं। इतना ही नहीं इनमें सर्जरी, ICU केयर, डायग्नोस्टिक टेस्ट और कई अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें