Ayushman Vay Vandana Card: भारत सरकार की तरफ से 70 वर्ष और उससे ज्यादा के उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड स्कीम शुरू की गई है। जिसका मकसद वरिष्ठ नागरिकों को सस्ती ही नहीं मुफ्त हेल्थ सर्विस भी उपलब्ध कराना है। इस कार्ड के जरिए देश का कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। चाहे उनकी सालाना कमाई कितनी भी क्यों न हो। यह कार्ड सरकारी नौकरी से रिटायर हुए या फिर अपना कारोबार करने वाले 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र के हर नागरिक बनवा सकते हैं। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड क्या है?