Get App

सड़क टूटने से पहले मिलेगा अलर्ट, AI बदल देगा रोड मैनेजमेंट का तरीका

AI for Roads: अक्सर आपने देखा होगा की भारी बरसात के कारण सड़कों पर गड्ढा हो जाता है या फिर सड़कें टूट जाती हैं। जिसके कारण लोगों को आवागमन में तो परेशानी होती ही है, साथ में सड़क हादसे भी बढ़ जाते हैं। लेकिन क्या हो अगर सड़कों के टूटने या इनमें गड्ढे होने से पहले ही अलर्ट मिल जाए।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:00 AM
सड़क टूटने से पहले मिलेगा अलर्ट, AI बदल देगा रोड मैनेजमेंट का तरीका
सड़क टूटने से पहले मिलेगा अलर्ट, AI बदल देगा रोड मैनेजमेंट का तरीका

AI for Roads: अक्सर आपने देखा होगा की भारी बरसात के कारण सड़कों पर गड्ढा हो जाता है या फिर सड़कें टूट जाती हैं। जिसके कारण लोगों को आवागमन में तो परेशानी होती ही है, साथ में सड़क हादसे भी बढ़ जाते हैं। लेकिन क्या हो अगर सड़कों के टूटने या इनमें गड्ढे होने से पहले ही अलर्ट मिल जाए। इससे ना सिर्फ लोग दूसरा रूट ले सकते हैं, बल्कि लोगों की लाइफ पर भी रिस्क नहीं होगा। ये सुनने में भले ही आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ऐसी टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम किया जा रहा है, जल्द ही AI भारत की सड़कों को बनाने, देखभाल करने और इनको मैनेज करने के काम को पूरी तरह से बदल देगी। अब आइए जानते हैं कि यह AI तकनीक कैसे काम करेगी और आमजन को इससे क्या फायदा होगा?

वर्चुअल मॉडल में पता लग जाएगी कमजोरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल ट्विन्स नाम की एक टेक्नोलॉजी है जिससे इंजीनियर पूरी सड़क का वर्चुअल मॉडल बना सकते हैं। यह मॉडल ट्रैफिक और सड़क की कमजोरी का पहले से एनालिसिस कर लेता है। सॉफ्टवेयर सड़क की खराबी को पहले ही पकड़ लेंगे। इतना ही नहीं, उसे ठीक करने के तरीके भी बताएंगे। NHAI ने अपने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम में पहले ही AI का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जिससे सड़क निर्माण की क्वालिटी की जांच होती है।

यहां हो रहा है AI तकनीक का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें