Get App

सरकार ने जारी किया लाखों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी, आपके फोन पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, तुरंत करें यह काम

गूगल ने साफ तौर पर कहा है कि इन कमियों के कारण सभी मौजूदा एंड्रॉयड वर्जन खतरे में हैं। इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में एंड्रॉयड 13, 14, 15 या यहां तक कि लेटेस्ट 16 वर्जन चल रहा है, तो भी इसका फायदा उठाकर आपका डेटा और अन्य व्यक्तिगत जानकारी चुराई जा सकती है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 4:06 PM
सरकार ने जारी किया लाखों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी, आपके फोन पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, तुरंत करें यह काम
गूगल ने इन समस्याओं को ठीक करने के लिए पहले ही सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है

Indian Govt Warns Android Users: केंद्र सरकार ने देश में लाखों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बड़ी सुरक्षा चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट गूगल की एक गंभीर सुरक्षा बुलेटिन के बाद आया है, जिसमें एंड्रॉयड के कई वर्जन में मौजूद जोखिमों के बारे में आगाह किया गया है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा जारी किए गए इस नए अलर्ट में कहा गया है कि इन समस्याओं के कारण हैकर संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं और आपके सिस्टम पर 'डिनायल ऑफ सर्विस' की स्थिति पैदा कर सकते हैं।

क्या है यह नया सिक्योरिटी खतरा?

CERT-In ने इस नए खतरे को 'हाई-सिवेरिटी' रेटिंग दी है। बुलेटिन में बताया गया है कि एंड्रॉयड में फ्रेमवर्क, एंड्रॉयड रनटाइम, सिस्टम, वाइडवाइन DRM, प्रोजेक्ट मेनलाइन कंपोनेंट्स, कर्नल और आर्म कंपोनेंट्स में कई कमजोरियां मौजूद हैं। इसके अलावा, इमेजनेशन टेक्नोलॉजीज, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में भी खामियां पाई गई हैं। ये सभी नाम एंड्रॉयड इकोसिस्टम का एक बड़ा हिस्सा हैं। गूगल के अलर्ट में यह भी कहा गया है कि इनमें से कुछ कमियों का फायदा उठाया जा चुका है।

कौन से एंड्रॉयड वर्जन हैं प्रभावित?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें