Get App

अब आपका स्मार्टफोन भूकंप आने से पहले करेगा अलर्ट, बस इस हिडेन फीचर को करना होगा एक्टिवेट

भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं को तो रोका नहीं जा सकता, लेकिन अगर इनके आने से पहले चेतावनी मिल जाए तो जान-माल की हानी नहीं होगी। वैसे तो आपदा प्रबंधन की टीम लोगों को प्राकृतिक आपदाओं को लेकर सतर्क करती रहती है, लेकिन अब आपका Android स्मार्टफोन भी आपको भूकंप का पता लगाकर अलर्ट करेगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 11:52 AM
अब आपका स्मार्टफोन भूकंप आने से पहले करेगा अलर्ट, बस इस हिडेन फीचर को करना होगा एक्टिवेट
अब आपका स्मार्टफोन भूकंप आने से पहले करेगा अलर्ट, बस इस हिडेन फीचर को करना होगा एक्टिवेट

भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं को तो रोका नहीं जा सकता, लेकिन अगर इनके आने से पहले चेतावनी मिल जाए तो जान-माल की हानी नहीं होगी। वैसे तो आपदा प्रबंधन की टीम लोगों को प्राकृतिक आपदाओं को लेकर सतर्क करती रहती है, लेकिन अब आपका Android स्मार्टफोन भी आपको भूकंप का पता लगाकर अलर्ट करेगा। जी हां, Google ने एक ऐसे फीचर को लॉन्च किया है, जो भूकंप के आने की स्थिति का पता लगाकर तुरंत अलर्ट भेजता है। अब आइए जानते हैं कैसे ये फीचर काम करता है।

भारत में जुलाई से आया यह फीचर

Android में भूकंप के अलर्ट की शुरुआत 2020 में हुई थी, जब गूगल ने इस फीचर का ऐलान किया था। भारत में यह फीचर इसी साल जुलाई में रोल आउट हुआ है। गूगल का कहना है कि 2020 में लॉन्च होने के बाद से लेकर अब तक यह 2,000 से अधिक भूकंप का पता लगा चुका है। 2023 में इसने फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता वाले भूकंप का भी सफलतापूर्वक पता लगाया था और लगभग 25 लाख लोगों को अलर्ट भेजा था। हालांकि, Google का कहना है कि यह पूरी तरह से परफेक्ट नहीं है, लेकिन इसे बेहतर बनाने के लिए लगातार काम जारी है।

कैसे काम करता है फीचर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें