भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं को तो रोका नहीं जा सकता, लेकिन अगर इनके आने से पहले चेतावनी मिल जाए तो जान-माल की हानी नहीं होगी। वैसे तो आपदा प्रबंधन की टीम लोगों को प्राकृतिक आपदाओं को लेकर सतर्क करती रहती है, लेकिन अब आपका Android स्मार्टफोन भी आपको भूकंप का पता लगाकर अलर्ट करेगा। जी हां, Google ने एक ऐसे फीचर को लॉन्च किया है, जो भूकंप के आने की स्थिति का पता लगाकर तुरंत अलर्ट भेजता है। अब आइए जानते हैं कैसे ये फीचर काम करता है।