Get App

Sundar Pichai viral post: Google CEO सुंदर पिचाई का सरप्राइज, 3 केलों के इमोजी से लॉन्च हुआ Nano Banana AI टूल

Sundar Pichai viral post: Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर तीन केलो वाला इमोजी शेयर किया है। जिससे सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका क्या मतलब हो सकता है। हालांकि, कुछ समय बाद ही सुंदर पिचाई ने अगले पोस्ट के जरिए इन केलों के मतलब से पर्दा उठा दिया।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 9:33 AM
Sundar Pichai viral post: Google CEO सुंदर पिचाई का सरप्राइज, 3 केलों के इमोजी से लॉन्च हुआ Nano Banana AI टूल
Google CEO सुंदर पिचाई का सरप्राइज, 3 केलों के इमोजी से लॉन्च हुआ Nano Banana AI टूल

Sundar Pichai viral postGoogle के CEO सुंदर पिचाई का एक पोस्ट खुब वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर तीन केलो वाला इमोजी शेयर किया है। जिससे सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका क्या मतलब हो सकता है। हालांकि, कुछ समय बाद ही सुंदर पिचाई ने अगले पोस्ट के जरिए इन केलों के मतलब से पर्दा उठा दिया। उन्होंने बताया कि इन केलों के इमोजी का मतलब गूगल का नया फोटो एडिटिंग टूल है। Google ने ऑफिशियली अपना नया Nano Banana Al टूल रिलीज कर दिया है। यह एक फोटो एडिटिंग टूल है, जिसके जरिए यूजर्स कुछ सिम्पल प्रॉम्प्ट देकर फोटो को एडिट कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स ।

बता दें कि मंगलवार शाम Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में 3 केलों के इमोजी शेयर किए हैं।

इसके बाद ही दूसरे पोस्ट में उन्होंने इस इमोजी का मतलब बताया। दरअसल, कंपनी ने अपना नया इमेज एडिटिंग टूल रोलआउट कर दिया है, जो कि Gemini App में उपलब्ध है। इसे Nano Banana टूल नाम दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें